
कोलकाता : करया थानांतर्गत तिलजला रोड स्थित एक जलाशय से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृत व्यक्ति की पहचान रत्नेश राम के तौर पर की गई है। मृतक मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था। वह कोलकाता में तिलजला रोड इलाके में रहता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की देर रात 3.55 बजे व्यक्ति के शव को जलाशय में पड़े देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।