मानिक के दो पासपोर्ट, लंदन में मकान : हाई कोर्ट में खुलासा

दीदी भला अकेले क्या करें : जस्टिस गंगोपाध्याय
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्राइमरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्या के पास दो पासपोर्ट हैं। इसके अलावा लंदन में उनका एक मकान भी है। सीबीआई जांच के बाबत बुधवार को मामले की सुनवायी करते हुए जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने यह टिप्पणी की। यहांं गौरतलब है कि नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से मानिक भट्टाचार्या जेल में हैं।
जस्टिस गंगोपाध्याय सीबीआई की तरफ मुखातिब होते हुए कहा‌ कि अभी तक उन्हें दो पासपोर्ट के बाबत जानकारी नहीं मिल पायी थी जबकि यह जानकारी उन्होंने हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह कानून के खिलाफ है और किसी एक व्यक्ति के पास दो पासपोर्ट नहीं हो सकते हैं। इसके साथ ही मानिक के लंदन के मकान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें यह पता है कि किस नेता के बाजू में उनका मकान है। पूरा पता उनके पास है। अब यह बात दीगर है कि उन्होंने नेता के नाम का खुलासा नहीं किया। नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की सिट के आईओ को बदले जाने के जस्टिस गंगोपाध्याय के आदेश के तहत सीबीआई की तरफ से तीन नाम दिए गए हैं। उन्होंने मौजूदा आईओ सोमनाथ विश्वास को हटाने का आदेश दिया था। जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि एक या दो नये आईओ के नाम के बारे में वृहस्पतिवार को आदेश देंगे। मामले की सुनवायी के दौरान मुख्यमंत्री का जिक्र आया तो जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि दीदी अकेले क्या करे सकती हैं, उन्हें षड़यात्रिंयों ने घेर रखा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर