
कोलकाता : पोस्ता थानांतर्गत एम.डी रोड पर ट्रक की टक्कर से घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक का नाम निर्मल तिवारी (51) है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात जब निर्मल पैदल ही महर्षि देवेन्द्र रोड से गुजर रहा था तभी एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी।