
दक्षिण 24 परगना : घर में अवैध तरीके से पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम धनंजय कर्मकार है। यह घटना डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र के ऑफिसपाड़ा इलाके में शनिवार की दोपहर घटी। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि इससे पूरा इलाका ही गूंज उठा। सूचना पाकर डायमंड हार्बर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल धनंजय को स्थानीय अस्पताल ले गयी जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर आईसी ए. मजुमदार ने कहा कि घटना को लेकर की गयी छानबीन के बाद पाया गया है कि धनंजय इलाके में आयोजित होने वाली काली पूजा को केंद्र कर घर के अंदर अवैध रूप से पटाखा बना रहा था। इस दौरान किसी तरह की असावधानी के कारण ही पटाखों में आग लगने से विस्फोट हो गया।