
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से 20 लाख रुपये का लोन लेकर चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारियों ने दोनों को पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम अभिजीत बसाक और अभिजीत मुखर्जी हैं। मंगलवार को अभियुक्तों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 7 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।