
दक्षिण 24 परगना : भांगड़ के काशीपुर में अवैध हथियार सहित पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसका नाम जयंत दास है, जो काशीपुर थाना क्षेत्र के भोगली इलाके का रहने वाला है। बारुईपुर पुलिस जिला के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि काशीपुर थाने के आईसी को शनिवार के तरके गुप्त सूचना मिली थी कि जयंत के घर पर अवैध हथियार तस्करी के लिए रखे है। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर अभियुक्त के घर से एक देसी कट्टा और कई कारतूस बरामद किए।