
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में दोल के दिन नौकरानी की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । घटना बांस द्रोणी थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम प्रदीप कुमार बसु है। अभियुक्त को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 1 दिन के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह जिस व्यक्ति के घर में नौकरानी का काम करती है, उस व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।