
कोलकाता : ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की चेयरपर्सन व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही अपने नेताओं को लेकर बैठक करने वाली है। तृणमूल सूत्रों की माने तो कोलकाता व राज्य कमेटी के गठन से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है। इसमें पार्टी के सांसद, विधायक से लेकर संगठन के बाकी समस्त पदों के नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों की माने तो ममता बनर्जी यह बैठक नजरूल मंच में कर सकती है। कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया था जबकि बाकी समस्त कमेटियों को रद्द कर दिया गया है। इसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी। उधर सूत्रों की माने तो इस बैठक में ही तय किया जाएगा कि हाल ही में हुए चार निगमों में बने तृणमूल के बोर्ड में मेयर परिषद के सदस्य व बोरो चेयरमैन किसे बनाया जाएगा।