स्पेन से उत्तर बंगाल को ममता की सौगात, 250 करोड़ का निवेश करेगा पीसीएम ग्रुप

दो नये कारखाने उत्तर बंगाल में लगाए जाएंगे
स्पेन के कॉन्स्टेंटी में ट्रैविपोस के कारखाने का दौरा किया ​चीफ सेक्रेटरी समेत उद्योगपतियों ने
स्पेन की धरती पर भी बंगाल का नाम रोशन कर रहे हैं उद्योगपति
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्पेन से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल को एक नयी सौगात दी है। उन्होंने कहा है कि पीसीएम ग्रुप उत्तर बंगाल में 250 करोड़ का निवेश करेगा। इधर, स्पेन के बार्सिलोना में मुख्य सचिव डॉ. एच के द्विवेदी के नेतृत्व में उद्योग विभाग की​ प्रधान सचिव वंदना यादव और उद्योगपतियों का एक समूह स्पेन के कॉन्स्टेंटी में ट्रैविपोस के कारखाने परिसर का दौरा किया। यह फैक्ट्री पीसीएम रेलवन के सदस्य के रूप में स्पेन रेलवे के लिए रेलवे स्लीपर का उत्पादन करती है। सूत्रों की माने तो बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बंगाल के उद्योगपति कमल मित्तल द्वारा स्पेन में कारखाना खोलने को लेकर खुशी जाहिर की। उनका कहना है कि बंगाल के लोगों को देश के बाहर इतने बड़े पैमाने पर काम करते देख गर्व महसूस होता है।
स्पेन में कारोबार 2000 करोड़ से अधिक का है
उद्योगपतियों ने भी इस कारखाने का परिदर्शन किया। विश्व स्तरीय सुविधा को देखकर सभी ने पीसीएम ग्रुप के चेयरमैन कमल मित्तल की तारीफ की। यह पीसीएम ग्रुप की 5 अंतरराष्ट्रीय इकाइयों में से एक है, जिसका कारोबार 2000 करोड़ से अधिक है। अत्याधुनिक फैक्ट्री, स्पेनिश फर्म कॉमसा के साथ साझेदारी में प्रति माह 45000 से अधिक स्लीपर का उत्पादन करती है और स्पेनिश रेलवे को स्लीपर का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। स्लीपरों के लिए सांचों का उत्पादन पश्चिम बंगाल में किया जाता है और रेलवे स्लीपरों के निर्माण के लिए स्पेन की इकाई को आपूर्ति की जाती है।
सिलीगुड़ी और न्यू​ जलपाईगुड़ी में खुलेगा कारखाना
पीसीएम समूह 150 करोड़ रुपये के निवेश पर सिलीगुड़ी में प्रतिदिन 2 लाख लीटर क्षमता का इथेनॉल संयंत्र स्थापित कर रहा है। यह न्यू जलपाईगुड़ी में मौजूदा इकाई के अलावा एक आधुनिक कंक्रीट स्लीपर विनिर्माण संयंत्र भी स्थापित कर रहा है, जिस पर 100 करोड़ रु. से अधिक का निवेश किया जा रहा है। इस मौके पर उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल में पीसीएम ग्रुप के चेयरमैन कमल मित्तल, रिलायंस ग्रुप से तरुण झुनझुनवाला, सन्मार्ग ग्रुप के चेयरमैन विवेक गुप्त, एसजेडीए के वाइस चेयरमैन दिलीप दुगड़, सेनको गोल्ड के प्रमुख शुभांकर सेन, आईसीसी के डीजी डॉ. राजीव सिंह तथा जेसी इंटरनेशनल के रमेश जुनेहा व अन्य मौजूद थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर