
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को विस्फोटक आरोप लगाया कि ममता बनर्जी मुकुल राय को विपक्ष का नेता बनाना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने तत्कालीन एक केंद्रीय मंत्री के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की थी। भाजपा ने ऐसा नहीं किया जिस कारण अपना मानसिक अवसाद सीएम ने सोमवार को नजरूल मंच में सामने लाया। इधर, कई बार दिसम्बर महीने की डेडलाइन देने वाले शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘तृणमूल के चोरों की सफाई करनी होगी। बड़े चोर व डकैतों की सफाई दिसम्बर में नहीं कर पाया, लेकिन जल्द करूंगा।