
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 100 दिन रोजगार योजना का फंड बंद करने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सौ दिनों के काम के 6 हजार करोड़ रुपये की राशि रोकने के खिलाफ राज्य भर में पांच और छह जून को आंदोलन करने की घोषणा की है।
ममता ने कहा, ‘केंद्र सरकार पांच महीनों का पैसे रोककर गंदी राजनीति खेल रही है। हम इसके हकदार हैं।’’ मुख्यमंत्री ने सौ दिन के काम की राशि रोकने के मामले में प्रधानमंत्री को एक पत्र पहले भी लिखा है। राज्य सरकार के अनुसार केन्द्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर से इस क्षेत्र में करीब छह हजार करोड़ राशि को रोककर रखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संविधान में एक नियम है कि जिस श्रमिक ने भी सौ दिन काम किया, उसको 15 दिन में ही अपना मेहनताना मिल जाना चाहिए। हम इसके हकदार हैं, लेकिन गरीब लोगों को उनके पांच महीने के काम की राशि नहीं मिल रही है।’’