
कोलकाता : राजनीतिक स्तर पर भले ही आमने-सामने हो बात जब औपचारिकता की आती है तो ममता बनर्जी हमेशा अपना अलग रूप दिखाती आयी है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मालदह के विशेष आम भेजे है। इन सभी के अलावा आम का यह उपहार ममता बनर्जी द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सोनिया गांधी, ओम बिरला, राजनाथ सिंह, अरविंद केजरीवाल के घर पर भी भेजा गया है। यह पहली बार नहीं है, इसके पहले भी ममता उपहार के तौर पर विशेष मौकों पर कुछ न कुछ भेजती आयी है।