कर्मचारियों की डीए संबंधी मांग पर ममता ने कहा : मैं कोई जादूगर नहीं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों की महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की मांगों के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह कोई जादूगर नहीं हैं जो सभी इच्छाओं को पूरा कर दें। ममता ने जोर दिया कि उनकी सरकार सभी की जरूरतों के बीच संतुलन के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कोई जादूगर नहीं हूं कि पैसा आसमान से नीचे आ जाएगा, जैसा कि गूपी गाइन बाघा बाइन (फिल्म) में हुआ था…पैसा एकत्र करना होगा।’’ मुख्यमंत्री 1969 में प्रदर्शित हुई सत्यजीत रे की फंतासी फिल्म ‘गूपी गाइन बाघा बाइन’ का जिक्र कर रही थीं जिसमें आसमान से मिठाइयां आती थीं। ममता ने बांकुड़ा जिले में सरकारी सेवाओं से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”केंद्र द्वारा पैसे नहीं दिए जाने के बावजूद हमने तीन प्रतिशत डीए दिया है।” वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 15 फरवरी को बजट पेश करते हुए सरकारी कर्मचारियों और अन्य के लिए तीन प्रतिशत डीए की घोषणा की थी। भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बनर्जी ने दावा किया कि वह 100 दिन की मनरेगा योजना के लिए भी पैसे उपलब्ध नहीं करा रहा है। उन्होंने कहा, ”जिन लोगों ने इस योजना के तहत काम किया है, उन्हें भी योजना के तहत मजदूरी नहीं दी जा रही है।” उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, ”ऐसा लगता है जैसे वे अपना पैसा दे रहे हैं। यह हमारा पैसा है जो वे कर संग्रह के नाम पर ले रहे हैं और राज्य सरकारें अपने हिस्से का हकदार हैं।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अपना अधिकार चाहते हैं ना कि कोई खैरात।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी : मुर्मू

सन्मार्ग संवाददाता शांतिनिकेतन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान के एक प्रमुख आगे पढ़ें »

भाटपाड़ा व नकासीपाड़ा से बम बरामद, इलाके में आतंक

भाटपाड़ा/नदिया : भाटपाड़ा थाना इलाके से मंगलवार की शाम एक बार फिर बम बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। मिली जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर