स्पेन से दुबई लौटीं ममता, दुबई पोर्ट के अधिकारियों से मिलीं

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में आने का दिया न्योता
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्पेन के सफल दौरे के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को दुबई पहुंच गयी हैं। यहां आते ही उन्होंने दुबई पोर्ट के प्रतिनिधियों से मुलाकात कीं और उन्हें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि स्पेन में ‘बंगाल मिन्स बिजनेस’ का मतलब समझाने के बाद अब दुबई में उद्योगपतियों से मिलने की बारी है। दुबई पोर्ट पर उच्च-स्तरीय बैठकों के साथ वहां पर काम करने की प्रणाली और अन्य इंफ्रास्टक्चर को भी उन्होेंने देखा और पूरे इलाके का परिदर्शन किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधिमंडल में राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एच. के. द्विवेदी और उद्योग विभाग की प्रधान सचिव वंदना यादव ने दुबई पोर्ट का दौरा किया और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों और फिक्की के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इन अहम विषयों पर हुई चर्चा
पश्चिम बंगाल में औद्योगिक पार्क और सामान्य प्रसंस्करण सुविधाओं की स्थापना आदि को लेकर बातचीत हुई। दुबई पोर्ट के अधिकारियों में अहमद अल मजरूई, एबतेसम अल काबी और केविन डिसूजा शामिल थे। राज्य मुख्य सचिव ने दुबई पोर्ट के शीर्ष नेतृत्व को भी आमंत्रित किया जो कि दुबई सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस मौके पर सहयोग के पारस्परिक क्षेत्रों का पता लगाने के लिए बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में आने का इन्हें न्योता दिया गया है।
आज का कार्यक्रम
आ​ज शुक्रवार को दुबई के अप्रवासी भारतीयों से भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिलेंगी और उन्हें बंगाल में निवेश के लिए अपील करेंगी। इसके साथ ही नवंबर में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हिस्सा लेने के लिए वहां के उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगीं। उल्लेखनीय है कि स्पेन में मुख्यमंत्री ने मैड्रिड और बार्सिलोना में उद्योगपतियों, शिक्षण संस्थानों तथा फुटबॉल क्लबों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इन बैठकों का पॉजिटिव रेस्पांस भी उन्हें मिला है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

ऊपर