
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को गुरु नानक देव की जयंती पर उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ममता ने सोशल नेटवकिटवग पेज पर पोस्ट किया, ‘‘मैं गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर पूरे सिख समुदाय को हार्दिक बधाई देती हूं। गुरु नानक देव जी का अनंत ज्ञान हम पर बरसे और हमें शांति तथा मानव जाति की सेवा के मार्ग पर ले जाए।’’ उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी सोमवार को शहीद मीनार पर गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल हुई थीं।