
कोलकाता : गुजरात में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में मोदी का विकल्प एकमात्र ममता बनर्जी हैं। कुणाल ने कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस जिस तरह पिछड़ी है उसके बाद राष्ट्रीय राजनीति में कहीं न कहीं कांग्रेस की साख कम होती दिख रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी के विरुद्ध जो एक मजबूत चेहरा होना चाहिए उसमें अव्वल नंबर पर ममता बनर्जी को ही राजनीतिक दल देख रहे हैं।