
राज्य में किया गया 600 करोड़ का निवेश
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में कोका कोला के प्लांट का उद्घाटन वर्चुअली किया। ममता ने इस पर खुशी जताते हुए बताया कि कंपनी की ओर से यहां करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस प्लांट की बड़ी खासियत है कि यहां करीब 66 फीसदी महिला कर्मचारी है। यह प्लांट जलपाईगुड़ी के रानीनगर में 6.9 एकड़ जमीन पर बना है। बंगाल में यह इनका दूसरा प्लांट है। दोनों प्लांट को मिलाकर बंगाल में एचसीसीबी ने करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रोजगार की बात करें तो रानीनगर में 170 लोगों को डायरेक्ट और 450 इंडायरेक्ट नौकरी के अवसर मिलेंगे।