ममता ने कन्याश्री दिवस पर बंगाल की लड़कियों को बधाई दी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कन्याश्री योजना में शामिल की गई और अपने सपनों को साकार करने वाली लड़कियों को रविवार को बधाई दी। बनर्जी ने लड़कियों को कन्याश्री दिवस पर बधाई दी। आज ही के दिन 2013 में इस योजना को शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘कन्याश्री योजना को समूचे बंगाल की लड़कियों को सशक्त करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था। यह योजना लगातार सफलतापूर्वक संचालित की गई है और इस योजना में शामिल की गई हर लड़की को बड़े सपने देखने और निडर होकर अपने सपनों को साकार करने के लिए बधाई देती हूं।’ इस योजना के तहत, 18 साल की आयु के होने पर किसी लड़की को एकमुश्त 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और यह सुनिश्चित करना है कि लड़कियां विद्यालय की शिक्षा पूरी करें। रविवार को नजरूल मंच में कन्याश्री दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर मंत्री डाॅ. शशि पांजा, चंद्रिमा भट्टाचार्य सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर