विदेश दौरे के दौरान ममता को पैर में लगी चोट, 10 दिनों तक करना होगा रेस्ट | Sanmarg

विदेश दौरे के दौरान ममता को पैर में लगी चोट, 10 दिनों तक करना होगा रेस्ट

पैर का एमआरआई कराने पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
कालीघाट स्थित आवास से कर सकती है जरूरी काम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विदेश दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पैर में चोट लग गयी। इस कारण डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिन आराम करने की सलाह दी है। स्पेन और दुबई के 12 दिवसीय दौरे से लौटने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार की शाम को स्वास्थ्य जांच के लिए एसएसकेएम अस्पताल गयीं। एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक में चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री की जांच की। डॉक्टरों ने बताया कि चोट लगने के बाद वह नियमित जांच के लिए यहां आई थीं।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के बाएं घुटने में चोट लगी है। डॉक्टरों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया है कि उन्हें यह चोट एक सप्ताह पहले लगी थी। वह उस समय स्पेन के दौरे पर थीं।
व्यस्तता के कारण इलाज नहीं करा पायी थीं
विदेश दौरे के दौरान व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री अपने पैर का इलाज नहीं करा पायी थीं। इसलिए वह कोलकाता लौटने के एक दिन बाद अपने पैर का इलाज कराने गयीं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पैर का इलाज वुडबर्न वार्ड में किया गया। रविवार को उनके पैर का एमआरआई भी किया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को 10 दिन आराम करने की सलाह दी है। कर्मा पूजा के कारण आज सोमवार को नवान्न में अवकाश के कारण बंद रहेगा। इसलिए मुख्यमंत्री की नवान्न नहीं जाएंगी। डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री अगले कुछ दिनों तक नवान्न नहीं जा पाएंगी। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो वह कालीघाट स्थित अपने आवास पर बैठकर ही सारे काम कर सकती हैं। हालांकि, सभी मामलों पर फैसला मुख्यमंत्री खुद करेंगीं। मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि बनर्जी के पैर में कुछ समस्या है। उन्होंने बताया कि बनर्जी साल की शुरुआत में घायल हो गई थीं, जब वह खराब मौसम के कारण सेवके हवाई पट्टी पर आपातकालीन लैंडिंग करने वाले हेलीकॉप्टर से उतर रही थीं। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के बाएं घुटने में चोट लग गई थी और उनकी माइक्रोसर्जरी की गई थी।

Visited 190 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर