विश्वभारती में जमीन विवाद के बीच ममता जा सकती हैं अमर्त्य सेन के घर

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विश्वभारती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. विद्युत चक्रवर्ती ने नोबल पुरस्कार प्राप्त अमर्त्य सेन पर विश्वभारती की जमीन को जबरन दखल करने का आरोप लगाया जिसे लेकर विवाद चालू हो गया है। इसे लेकर वीसी ने अमर्त्य सेन को कई चिट्ठी लिखी है। अब जमीन को लेकर जारी इस विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शांतिनिकेतन स्थित अमर्त्य सेन के घर पर जा सकती हैं। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, पार्टी के कार्यक्रम के सिलसिले में मुख्यमंत्री बोलपुर जा रही हैं। इस बीच ही सीएम अमर्त्य सेन के घर पर भी जा सकती हैं। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों के प्रभाव व प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर ममता बनर्जी की संभावनाओं की बात अमर्त्य सेन ने कही थी और शांतिनिकेतन से लौटने के बाद से ही विश्व​भारती के साथ उनकी बहस जारी है। ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि सीएम अपनी ओर से अमर्त्य सेन के साथ रहने का संकेत दे सकती हैं। सीएम ममता बनर्जी आगामी 31 जनवरी को बाेलपुर जा रही हैं जिस दौरान उनके अमर्त्य सेन के घर भी जाने की संभावना है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

मेट्रो लाइन पर तेज आवाज ! छुट्टी के दिन सेवाएं बाधित, यात्री परेशान

कोलकाता : रविवार को मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं। शोभाबाजार से श्यामबाजार जाने के दौरान एक ट्रेन के चालक ने लाइन पर तेज आवाज सुनी। तब आगे पढ़ें »

ऊपर