
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आज 67वां जन्मदिन है। महज 15 साल की उम्र में राजनीति में उतरने के बाद 1984 के आम चुनाव में सबसे कम उम्र की सांसद बनने और फिर वामपंथी दलों का गढ़ माने जाने वाले पश्चिम बंगाल से उन्हीं को बाहर का रास्ता दिखा कर सत्ता में काबिज होने तक ममता बनर्जी का सफर बड़ा दिलचस्प रहा है। जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।