
कोलकाता : बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बंगाल को एक और पाकिस्तान बनाने की साजिश करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता बुधवार को आसनसोल में पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को एक और पाकिस्तान बनाने की साजिश कर रही हैं। यही कारण है कि वह और उनकी पार्टी के नेता विभाजन के बारे में बात करते हैं।” बता दें कि हाल में टीएमसी के विधायक मनोरंजन व्यापारी का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बिहारियों की तुलना वह एक बिहारी, सौ बीमारी से की थी। इसकी विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने निंदा की थी।