केंद्र पर बरसीं ममता, कहा 100 दिवसीय रोजगार योजना का नहीं मिल रहा फंड

राजनीतिक कारण से टीमें भेजी जा रही है
सागर : एक सौ दिन रोजगार योजना में फंड नहीं देने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र पर जमकर निशाना साधा। गुरुवार को सागर से उन्होंने कहा कि केंद्र हम पर कोई एहसान नहीं कर रहा है बल्कि बंगाल के हक को मांगा जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि लंबे समय से 100 दिन रोजगार का पैसा नहीं दिया जा रहा है, आपलोग ये मत समझिये कि दया कर रहे हैं। जीएसटी भी केंद्र सरकार यहां से लेकर जाती है,जीएसटी माने अभी एक ही टैक्स। यहां तक कि जीएसटी की क्षतिपूर्ति भी नहीं मिली है। क्यों बंगाल को 100 दिन का फंड नहीं दिया जा रहा है ? एक बात ही कितनी बार बोलूंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से कभी ए टीम तो कभी बी टीम यहां भेजी जा रही है। एक पटाखा फटने से भी टीम चली आती है, किसी के घर उसका खुद का व्यापार का भी पैसा रहता है तो भी एक टीम आ जाती है।
ममता ने केंद्र पर हमला तेज करते हुए कहा कि सिर्फ इसलिए कि आप सत्ता में हैं, यह मत सोचिए कि आप सब कुछ पा सकते हैं। यह हमेशा याद रखें, हो सकता है आप कल सत्ता से बाहर हो जाये। सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता (दीदीर दूत) घर-घर जाएंगे। वे फाॅर्म वितरण के लिए नहीं जा रहे हैं। वे लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनने के लिए घर जा रहे हैं, जो मुझे भेज दी जाएंगी। सीएम ने कहा कि कुंभ मेले और गंगासागर मेले के बीच भेदभाव क्यों है? कुंभ मेले को केंद्र से फंड मिलता है और गंगासागर को नहीं मिलता है। केंद्र इन महत्वपूर्ण मामलों में आंख नहीं बंद कर सकता है, एक दिन आपको अपनी नींद से जागना होगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

IPL 2024: पंजाब ने टॉस जीता, मुंबई की पहले बैटिंग, धवन टीम से बाहर

नई दिल्ली: IPL 2024 का 33वां मुकाबल पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में आगे पढ़ें »

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में 102 सीटों पर होगी वोटिंग, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार को 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। देश के 21 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग आगे पढ़ें »

ऊपर