
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम में कहा कि टीएमसी मां माटी मानुष की पार्टी है। यह बीजेपी की पार्टी नहीं है जो देश में ‘तुगलकी राज’ चला रही है, वे एक केंद्रीय एजेंसी के जरिए ‘तुगलकी कांड’ चला रहे हैं। किसी को आजादी का अधिकार नहीं है। बीजेपी ने सारे अधिकार खत्म कर दिए। ममता बनर्जी ने एसएससी नियुक्तियों में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच गुरुवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर राजनीतिक हिसाब-किताब तय करने के लिए संघीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। ममता ने यह भी दावा किया कि राज्य में पूर्ववर्ती वाम मोर्चा शासन के दौरान सरकारी भर्ती में कई विसंगतियां थीं, जिसका डिटेल वह जल्द ही प्रकट करेंगी।