– नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी सीएम ममता
– सोनिया-सुनीता-अखिलेश से भी मिल सकती हैं
कोलकाता: मुंबई के बाद अब सीएम ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर जाएंगी। नवान्न सूत्रों ने बताया कि सीएम 25 जुलाई को दिल्ली जा रही हैं। वहां वे 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल कीबैठक में भाग लेंगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। राज्य सचिवालय नवान्न के मुताबिक, मुख्यमंत्री इस बार नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के साथ ही वहां पीएम मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। उनके दिल्ली दौरे के दौरान संसद का बजट सत्र जारी रहेगा। वह अपने सांसदों के साथ भी बैठक करेंगी । 28 जुलाई को उनका कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है। सूत्रों का दावा है कि वह सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं। राहुल और प्रियंका गांधी के भी वहां मौजूद रहने की संभावना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ममता से मिलने आ सकती हैं। सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी ममता बनर्जी से मिलने आ सकते हैं। मानसून सत्र के लिए अभिषेक बनर्जी भी 22 तारीख को दिल्ली पहुंच सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली में ममता-अभिषेक संगठन में संभावित फेरबदल के कुछ संकेत दे सकते हैं।