ममता का मोदी सरकार पर आरोप, घर बनाने का फंड भी नहीं दे रहे

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
झाड़ग्राम : झाड़ग्राम दौरे पर गयी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर मोदी सरकार पर भड़की। बुधवार को ममता ने केंद्र की भाजपा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया तथा कहा कि बंगाल में आवास योजना का फंड भी रोक कर रखा गया है। मालूम हो कि एक दिन पहले ही ममता ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के फंड नहीं देने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। इधर बुधवार को दोबारा ममता ने केंद्र को इन सवालों के घेरों में कैद किया। ममता ने कहा कि राज्य के मंत्री, अधिकारी यहां तक कि इस मामले में मैं खुद पीएम से जाकर मिली थी मगर राज्य का फंड जारी नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से यहां बंगाल में विकासमूलक योजनाएं प्रभावित हो रही है। आवास योजना में कई घर अधूरे है। ममता ने कहा कि हमारे पास फंड नहीं भेजा जाएगा तो आखिर हम काम कैसे पूरा करेंगे। ममता ने आरोप लगाया कि जीएसटी का पूरा पैसा केंद्र ले रहा है लेकिन राज्य का बकाया नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से आम जनता परेशान हो रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर