
दक्षिण 24 परगना : शनिवार की रात काल बैशाखी तूफान की चपेट में आने से एक मालवाही बोट नदी में डूब गई। यह घटना गौसाबा ब्लाक के चिमटा बाजार के नजदीक रायमंगल नदी में घटी है । जानकारी के अनुसार इलाके के लोहा व्यवसाई लोहा लेकर जा रहे थे उसी दौरान नदी में नाव पलट गयी। इसमें 5 यात्री सवार थे। पुलिस और स्थानीय मछुआरों की मदद से 5 लोगों का उद्धार किया गया।