मालदह : चलती ट्रेन पर चढ़ते वक्त गिरकर महिला की मौत

सन्मार्ग संवाददाता
मालदह : टाउन स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन पर चढ़ते समय गिरने से एक महिला यात्री की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर थाना क्षेत्र के एकडांगा गांव निवासी प्रान्‍तिका पाल (52) के रूप में हुई है। महिला के परिवार में उनका पति व एक बेटा है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रांतिका के पति शिशिर काम के सिलसिले में शहर के रेल कॉलोनी स्थित रेलवे के क्वार्टर में रहते थे। वह भी अपने पति के साथ क्वार्टर में रहती थी। शनिवार की सुबह प्रांतिका अपने पति के साथ ही थी। दोनों पूजा से पहले मुर्शिदाबाद स्थित अपने घर जाने का फैसला किये थे। शनिवार की सुबह-दो मालदह टाउन स्टेशन पर हावड़ा इंटरसिटी पकड़ने के लिए खड़े थे। स्टेशन पर ट्रेन के रूकने से पहले ही प्रांतिका ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। उस दौरान वह ट्रेन के नीचे आग गयी। रेलकर्मियों ने महिला को बरामद कर मालदह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया, जहां आपातकालीन विभाग में कार्यरत डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मालदह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया। इस घटना से महिला के परिवार में शोक व्याप्त है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

ऊपर