
मालबाजार – माल महकमा के मालबाजार, मेटली, उदलाबाड़ी सहित आस पास इलाके में बुधवार साढ़े 3 बजे के करीब आयी आंधी तूफान व ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया है। उदलाबाड़ी पार्क के किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पेड़ व बिजली का पोल गिरने के वजह से कुछ देर के लिये यातायात बाधित हो गयी थी। स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया हालांकि अभी भी वाहन एक साइड से होकर आवाजाही कर रही है। कई जगहों पर पेड़ गिरने के कारण बिजली सेवा पुरी तरह से बंद है ।