
मालबाजार : सोमवार की रात माल प्रखंड के उदलाबाड़ी संलग्न तारघेरा इलाके में हुए भयानक सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग मारुति में सवार होकर उदलाबाड़ी बाबुजोत से अपने रिश्तेदार के घर कैलाशपुर जा रहे थे तो वही दूसरी ओर विपरीत दिशा से एक बाइक आ रही थी। इसी दौरान दोनों वाहन एक दूसरे से टक्करा गयी। टक्कर के कारण दोनों वाहन खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उदलाबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया।