
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के दौलताबाद में भीषण बस हादसे में 12 लोग घायल हो गये हैं। बस चालक की मौत हो गई। बहरामपुर जलांगी स्टेट हाइवे पर मंगलवार की सुबह एक बस और लॉरी की भिड़ंत हो गई। घायलों को बचाया गया और मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि बस चालक की वहीं मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब बस घने कोहरे में एक तरफ ओवरटेक कर रही थी। दौलताबाद थाना पुलिस मौके पर है। इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है।