
कोलकाता : तृणमूल में सांगठनिक स्तर पर सोमवार को बड़ा फेरबदल किया गया। इस बदलाव में कई नये चेहरों को जिलाध्यक्ष का पद दिया गया है। हुगली के श्रीरामपुर में स्नेहाशिष चक्रवर्ती की जगह अरिंदम गुईन को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उत्तर 24 परगना में जिलाध्यक्ष पार्थ भौमिक हटा दिया गया है मगर नये जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा अभी नहीं की गयी है। उत्तर कोलकाता के चेयरमैन तापस रॉय की जगह जल्द नये चेहरे के नाम की घोषणा की जाएगी। पार्टी ने दार्जिलिंग में दो सांगठनिक जिला तैयार किया है जिसमें दार्जिलिंग हिल की प्रेसिडेंट सांसद शांता छेत्री तथा दार्जिलिंग समतल की प्रेसिडेंट पापिया घोष को बनाया गया है।