
अभियुक्त के पास से 1.20 लाख नकद बरामद
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भवानीपुर के रूपचंद मुखर्जी लेन में सीबीआई अधिकारी बनकर एक व्यवसायी के घर से 30 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम राकेश मंडल है। वह हरिदेवपुर इलाके का रहनेवाला है। पुलिस ने उसे चांदनी इलाके में ई-मॉल के निकट से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को अभियुक्त को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के पास से 1.20 लाख रुपये नकद और फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है।