महुआ का तंज, पूछा- ‘रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़े में क्यों भागे थे पतंजलि बाबा’

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर के दौरान महिलाओं के कपड़ों पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए योग गुरु स्वामी रामदेव की आलोचना की। स्वामी रामदेव को एक योग शिविर में यह कहते सुना गया कि महिलाएं साड़ी, सलवार सूट और कुछ भी नहीं पहनने पर भी अच्छी लगती हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें समझ में आया है कि पतांजलि बाबा क्यों रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में भागे थे। योग गुरु ने इशारा करते हुए कहा था “आप साड़ियों में अच्छे लगते हैं, आप अमृता जी की तरह सलवार सूट में अच्छे लगते हैं, और जब आप मेरी तरह कुछ भी नहीं पहनते हैं तो आप अच्छे लगते हैं …”
बाबा रामदेव पर किया कटाक्ष

 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 2011 की घटना का जिक्र करते हुए रामदेव पर कटाक्ष किया जब योग गुरु को पुलिस ने नाटकीय तरीके से एक महिला की पोशाक में भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा था। लोकसभा सांसद ने ट्वीट किया, “अब मुझे पता चला कि पतंजलि बाबा रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में क्यों भाग गए। उनका कहना है कि उन्हें साड़ी, सलवार और स्पष्ट रूप से उनके मस्तिष्क में एक स्ट्रैबिस्मस मिला जो उनके विचारों को इतना एकतरफा बना देता है।”

 

Visited 184 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

झारखंड, ओडिशा में IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाए मशीन

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी, जिसमें भारी मात्रा आगे पढ़ें »

ऊपर