
कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर के दौरान महिलाओं के कपड़ों पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए योग गुरु स्वामी रामदेव की आलोचना की। स्वामी रामदेव को एक योग शिविर में यह कहते सुना गया कि महिलाएं साड़ी, सलवार सूट और कुछ भी नहीं पहनने पर भी अच्छी लगती हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें समझ में आया है कि पतांजलि बाबा क्यों रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में भागे थे। योग गुरु ने इशारा करते हुए कहा था “आप साड़ियों में अच्छे लगते हैं, आप अमृता जी की तरह सलवार सूट में अच्छे लगते हैं, और जब आप मेरी तरह कुछ भी नहीं पहनते हैं तो आप अच्छे लगते हैं …”
बाबा रामदेव पर किया कटाक्ष
Now I know why Patanjali baba ran away from Ramlila Maidan in women’s clothes. He says he likes sarees, salwars and ……
Clearly got a strabismus in his brain that makes his views so lop-sided.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 26, 2022
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 2011 की घटना का जिक्र करते हुए रामदेव पर कटाक्ष किया जब योग गुरु को पुलिस ने नाटकीय तरीके से एक महिला की पोशाक में भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा था। लोकसभा सांसद ने ट्वीट किया, “अब मुझे पता चला कि पतंजलि बाबा रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में क्यों भाग गए। उनका कहना है कि उन्हें साड़ी, सलवार और स्पष्ट रूप से उनके मस्तिष्क में एक स्ट्रैबिस्मस मिला जो उनके विचारों को इतना एकतरफा बना देता है।”
Visited 184 times, 1 visit(s) today