
कोलकाता: पश्चिम बंगाल मे शिक्षा भर्ती घोटाले में एक के बाद एक पर्तेे खुलती जा रही हैं। ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ईडी की कस्टडी में हैं। उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है। गुरुवार को भी टीमें अर्पिता से संबंधित प्रॉपर्टी पर छापा मारने पहुंचीं। इस दौरान एक अपार्टमेंट के फ्लैट में ईडी को काफी मशक्कत करनी पड़ी, जब फ्लैट का ताला नहीं टूट पाया और यहां तक की ईडी दरवाजा तोड़ने में भी विफल रही। बाद में चाबी बनवाने वाले को बुलाकर लाया गया और घंटों बाद फ्लैट का दरवाजा खुल सका। ईडी कोलकाता के पंडितिया रोड अपार्टमेंट पहुंची। यहां के फ्लैट नंबर 503 पहुंची। बताया जा रहा है कि यह फ्लैट अर्पिता मुखर्जी और पार्थ मुखर्जी की बेनामी संपत्ति है। ईडी की टीम पहले रवीन्द्र सरोबार थाने पहुंची। पुलिसकर्मियों और एक ताला बनाने वाले को लेकर फ्लैट पर पहुंची। उन्होंने दरवाजे का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।