अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट में लगा था मेड इन चाइना स्टील गेट, खोलने में छूटे ईडी के पसीने

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मे शिक्षा भर्ती घोटाले में एक के बाद एक पर्तेे खुलती जा रही हैं। ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ईडी की कस्टडी में हैं। उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है। गुरुवार को भी टीमें अर्पिता से संबंधित प्रॉपर्टी पर छापा मारने पहुंचीं। इस दौरान एक अपार्टमेंट के फ्लैट में ईडी को काफी मशक्कत करनी पड़ी, जब फ्लैट का ताला नहीं टूट पाया और यहां तक की ईडी दरवाजा तोड़ने में भी विफल रही। बाद में चाबी बनवाने वाले को बुलाकर लाया गया और घंटों बाद फ्लैट का दरवाजा खुल सका। ईडी कोलकाता के पंडितिया रोड अपार्टमेंट पहुंची। यहां के फ्लैट नंबर 503 पहुंची। बताया जा रहा है कि यह फ्लैट अर्पिता मुखर्जी और पार्थ मुखर्जी की बेनामी संपत्ति है। ईडी की टीम पहले रवीन्द्र सरोबार थाने पहुंची। पुलिसकर्मियों और एक ताला बनाने वाले को लेकर फ्लैट पर पहुंची। उन्होंने दरवाजे का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

‘नहीं देखा ऐसा दरवाजा’
ईडी और पुलिस ने सोसायटी से संपर्क किया। पता चला कि सोसायटी के पास भी उसकी चाबी नहीं थी। पड़ोसियों ने बताया कि फ्लैट लगभग पांच साल पुराना है। कहा जा रहा है कि यहां पर पुराना दरवाजा निकलवाकर अर्पिता और पार्थ चटर्जी ने स्टील का दरवाजा लगवाया था। यह दरवाजा खास चीन से मंगवाया गया था। जो शख्स ताला खोलने आया, उसने बताया कि आज तक उसने इस तरह का दरवाजा नहीं देखा।
शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर