
कोलकाता : विधानसभा में विरोधी दल के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर तृणमूल के विधायक मदन मित्रा ने बड़ा तंज कसा। मदन ने शुभेंदु को लेकर कहा कि उन्हें चेकअप करवाना चाहिए कि वह पुरुष है कि नहीं ? असल में शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को लेकर बड़ी बात कही कि उन्हें अपनी डीएनए जांच करवानी चाहिए। शुभेंदु के इस बयान के बाद से ही तृणमूल की तरफ से इसके खिलाफ नाराजगी जतायी गयी। इस बीच सोमवार को विधानसभा में मदन मित्रा ने शुभेंदु को अपने निशाने पर ले लिया। उन्होंने शुभेंदु के ‘डॉन्ट टच माई बॉडी’ बयान की भी हंसी उड़ाई तथा कहा कि अभिषेक को डीएनए जांच की आवश्यकता नहीं है बल्कि शुभेंदु को अपनी जांच करवानी चाहिए।