‘एमए इंग्लिश चायवाली’ बनी चर्चा का विषय

नौकरी ना कर टुकटुकी ने स्वनिर्भर बनने के लिए चुना है यह रास्ता
6 दिनों की इस दुकान में अभी से ही जुटने लगी है ग्राहकों की भीड़
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफार्म पर ‘एमए इंग्लिश चायवाली’ की चाय दुकान इन दिनों लोगों की चर्चा और आकर्षण का केंद्र बन गयी है। जहां एक ओर लोग उच्च शिक्षा के बाद अच्छी नौकरी के सपने देखते हैं वहीं हाबरा की टुकटुकी दास ने चाय की दुकान खोलकर खुद को स्वनिर्भर बनाने का रास्ता चुना है। टुकटुकी का कहना है कि उच्च शिक्षा लेकर नौकरी करने से मुझे स्वनिर्भर होने के लिए कुछ और करने की इच्छा थी और मैंने चाय बेचने की दिशा में ही आगे बढ़ना सोचा। कारण यह भी है कि भारत में चाय लोगों के जीवन में रोजमर्रा की चीजों में शामिल है और लोगों को चाय पिलाकर मुझे खुशी भी मिलती है। उसने कहा कि चाय दुकान का नाम यह रखने के पीछे भी एक कारण है, वह यही है कि पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार रहना पसंद करते हैं जबकि वे चाय बेचने जैसा छोटा काम करने से हिचकिचाते हैं। ऐसे ही लोगों को संदेश देने के लिए भी मैंने यह नाम चुना है। लॉकडाउन के बाद लोकल ट्रेन की व्यवस्था के सामान्य होने के बाद स्टेशन पर पिछले एक सप्ताह से खुली यह नयी चाय दुकान को लेकर लोग आकर्षित हुए और देखते ही देखते यहां चाय पीने के लिए ग्राहकों की भीड़ भी जुटने लगी। टुकटुकी की यह दुकान सुबह से दिन के 11 बजे तक खु​ली रहती है जिसे वह खुद अकेले ही संभालती है। वहीं दोपहर के कुछ घंटों के आराम के बाद वह फिर शाम को दुकान खोलती जहां चाय के साथ अब ग्राहकों के लिए स्नैक्स भी उपलब्ध होते हैं। उसका कहना है कि चाय दुकान चलाने के उसके इस रास्ते में उसे काफी अड़चनों का भी सामना करना पड़ा। माता-पिता एमए पास बेटी के नौकरी पर जाने के सपने देखते हैं जबकि टुकटुकी कहीं नौकरी नहीं बल्कि कुछ अपना करने की सोच रही थी। काफी कोशिशों के बाद माता-पिता का समर्थन मिला तो टुकटुकी ने अपनी दुकान के लिए जगह खोजनी शुरू की और उसे यह जगह मिल गयी। उसने बताया कि पहले दिन किसी ने उसकी दुकान की ओर ध्यान नहीं दिया मगर अब उसके कई ग्राहक हैं और 6 दिनों की इस दुकान से उसे लाभ भी मिला है। उसका कहना है कि जब लोग थके मांदे उसकी दुकान पर कुछ देर के लिए चाय पीते-पीते ही कुछ मिनट चैन से ​बिताते हैं तो उसे यह बात खुश करती है। उसका कहना है कि कुछ लोग उसकी आलोचना करते हुए यह कहते हैं कि नौकरी नहीं मिलने के कारण उसने ऐसा किया है जबकि ऐसा नहीं है। उसने यह व्यवसाय अपनी मर्जी से ही शुरू किया है। वहीं ‘एमए इंग्लिश चायवाली’ के ग्राहकों का भी कहना है कि टुकटुकी की एक नयी और युवा सोच है जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। वह काफी मेहनती है। वहीं टुकटुकी के परिवारवाले भी अब यह कह रहे हैं कि बेटी का व्यवसाय उसके सपनों के अनुरूप से सफल होगा, ऐसी वे कामना करते हैं। देखा जा रहा है कि अब टुकटुकी दास की यह दुकान सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग दूर-दूर से अंग्रेजी बोलनेवाली चायवाली के पास चाय पीने पहुंच रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Durga Puja 2023 : इस बार खास है Hazra Park Durgotsab कमेटी की थीम

कोलकाता : हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी की दुर्गा पूजा हर साल बड़े ही खास और भव्य तरीके से मनायी जाती है। यहां की थीम हर आगे पढ़ें »

FSSAI : अखबार में रखा खाना खाने से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां, तुरंत बदलें ये आदत

25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी मामले में कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से 3 चोर गिरफ्तार

Durga Puja 2023 : अब एक क्लिक में पता चलेगा किस पूजा पंडाल में है कितनी भीड़

8वीं की छात्रा क्लास में पढ़ते हुए बेंच से गिरी, आया हार्ट अटैक, वीडियो वायरल

Durga Puja 2023 : कोलकाता से विदेश भेजी जा रही इस चीज से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा

गुजरात पुलिस ने आतंकी पन्नू के खिलाफ दर्ज की FIR, क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दी थी धमकी

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला 2 गोल्ड 3 सिल्वर, कुल 32 मेडल देश के नाम

Dacoity in Kharagpur : खड़गपुर के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैती, गोली भी चली

बदल गए कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर, माना दुनिया भर में भारत का प्रभाव

ऊपर