
सेक्सटॉर्शन ठगी के आरोप में प्रेमी युगल को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता से लेक इलाके से पकड़े गए अभियुक्त
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : वे पहले सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दोस्ती करते थे। इसके बाद उन्हें उनकी पसंद की लड़की का प्यार दिलाने के नाम पर अश्लील वीडियो बना लेते थे। बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर लाखों की ठगी करते थे। हालांकि उन्हें यह नहीं पता था कि जिस दिन वे दोनों शादी करेंगे उस दिन उनका यह पाप उनपर महंगा पड़ जाएगा। देश भर के लोगों से इस तरह से ठगी करने वाले ‘बंटी और बबली’ को उनकी शादी के महज दो घंटे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना कोलकाता के लेक थाना इलाके की है। अभियुक्तों के नाम सौम्यजीत दास और प्रिया मंडल हैं। दोनों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ भेज दिया गया।