
कोलकाता : बांसद्रोणी इलाके में एक जोड़े ने आत्महत्या करने से पहले पुलिस को मेल भेजा परंतु जब तक पहुंची तब तक दोनों युगल ने आत्महत्या कर ली। प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि उन लोगों ने नींद की दवाइयों को खाकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार ऋषिकेश एवं रिया सरकार दोनों ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मंगलवार को उन लोगों ने पुलिस को एक ईमेल किया था। इसमें लिखा था कि वे सुसाइड करना चाहते हैं