फेसबुक पर हुआ प्रेम, घर से भागकर की शादी पर दो साल के अंदर फंदे से लटकता मिला शव

हरिदेवपुर इलाके की घटना
आरोप – दहेज प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी युवक से दोस्ती हुई जो प्रेम में बदल गया। जल्द ही दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। इसके बाद शादी के बाद से ही युवती पर विभिन्न तरह के शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार करने का आरोप ससुरालवालों पर लगा है। आरोप है कि दहेज की मांग पर घर की बहू पर अत्याचार किया जाता था। पति और ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या की गयी है। घटना हरिदेवपुर थानांतर्गत कैलाश घोष रोड की है। मृतका का नाम माम्पी दास है। डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। बिल्ड‌िंग के अंदर में उसका शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने महिला के नंदोई को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम विश्वजीत मंडल है। वह महेशतल्ला के महेशतल्ला बनर्जी घाट रोड का रहनेवाला है। पुलिस मामले में फरार युवती के पति और ससुरालवालों की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
माम्पी के परिजनों का आरोप है कि दो साल पहले प्रणय चंद्र नामक युवक से फेसबुक के जरिए मालदह की रहनेवाली युवती का परिचय हुआ था। प्रणय से शादी करने की बात माम्पी ने घर में कहा था लेकिन परिवार के सदस्य राजी नहीं थे। ऐसे में घर से भागकर माम्पी और प्रणय ने शादी की थी। शादी के समय प्रणय ने खुद को बैंक कर्मी के तौर पर माम्पी को परिचय दिया था। बाद में उन्हें पता चला कि प्रणय बैंक में काम नहीं करता है। कैलाश घोष रोड स्थित मकान में प्रणय अपने परिवार के सदस्यों के साथ किराये पर रहता है। माम्पी के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उस पर शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार किया जाता था। आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर सरस्वती पूजा के दिन माम्पी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसके बाद ही मृतका के परिजनों ने उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि माम्पी रोजाना कचरा फेंकने के लिए नीचे उतरती थी। सरस्वती पूजा के दिन वह नीचे नहीं उतरी। सुबह साढ़े बजे उसने अदरक खरीदा था। शाम 6 बजे माम्पी की ननद और दो अन्य लोग मकान में पहुंचे और फिर उसे लेकर चले गए। बाद में पता चला कि माम्पी ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले में फरार महिला के पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

छात्र ने एग्जाम में फेल होने के बाद कर लिया सुसाइड

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक छात्र 7वीं क्लास के एग्जाम में फेल होने के बाद सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आगे पढ़ें »

बड़ा तोहफा ! सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का बढ़ा ब्याज, आइए जानें इस स्कीम की खासियत

कोलकाता : सरकारी बचत योजनाओं से लोगों को बहुत फायदा होता है। ऐसे में अप्रैल की शुरूआत में ही सरकार ने सीनियर सिटीजन को बड़ा आगे पढ़ें »

ऊपर