
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानायक उत्तम कुमार मेट्रो स्टेशन पर बरामद मोबाइल फोन को आरपीएफ ने वापस यात्री को लौटा दिया। सोमवार की दोपहर उत्तम कुमार मेट्रो स्टेशन के लगेज स्कैनर के पास एक मोबाइल फोन गिरा देख महिला आरपीएफ कर्मी ने उसे उद्धार कर स्टेशन मास्टर कार्यालय में जमा कराया। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने लगातार घोषणा की और मेट्रो के सभी स्टेशनों पर मोबाइल को लेकर घोषणा की गयी। थोड़ी देर बाद एक महिला यात्री स्टेशन मास्टर के ऑफिस में पहुंची और खुद को मोबाइल का मालिक बताया। दस्तावेज की जांच के बाद मोबाइल फोन को महिला को सौंप दिया गया।