अपने ही विधानसभा में ‘घरेर छेले’ पर शर्मिंदा हैं इलाकावासी

लोगों ने कहा : विश्वास के साथ वोट दिया था, मंत्री बनकर गरीबों का ही हक मार दिया
कुछ लोगों को यकीन ही नहीं, टीवी पर दिखने वाले पार्थ उनके विधायक ही हैं
पार्टी कार्यालय बंद, गलीभर में पसरा सन्नाटा
सोनू ओझा 
कोलकाता : लगातार 5 बार बेहला पश्चिम से विधायक बने, तीसरी पारी मंत्री की पूरी कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल कै​बिनेट में हैवीवेट मंत्री पार्थ चटर्जी को चुनाव में हर बार ‘घरेर छेले’ के नाम पर ही लोगों ने वोट देकर विजयी भव: का आशीर्वाद दिया। पार्थ चटर्जी पर शिक्षक नियुक्ति घोटाले में लिप्त होने का आरोप है। अभी वे ईडी की कैद में हैं जहां मेडिकल के लिए उन्हें भुवनेश्वर एम्स ले जाया गया है। बहरहाल बात करते हैं पार्थ चटर्जी के विधानसभा केंद्र बेहला पश्चिम की जहां इलाके के कुछ लोग आज अपने ही चुने गये विधायक पर शर्मिंदा से दिखे। कई लोगों ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया कि उनकी जिंदगी है जो किया वह भुगतेंगे, तो कुछ ऐसे भी लोग मिले जिन्होंने मंत्री द्वारा इस घोटाले में लिप्त होने पर दुख जताया।
पार्थ की करनी पर किसी को विश्वास है, कोई यकीन नहीं कर रहा
मंत्री के रूप में पार्थ चटर्जी पर एसएससी घोटाला करने का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी की खबर सुनते ही पूरे बेहला पश्चिम इलाके में लोग अचंभित हो गये। पार्थ के विधायक कार्यालय के सामने ही पान की गुमटी लगाने वाले दादा कहते हैं कि मंत्री साहब से ज्यादा सरोकार नहीं रहता था। वे आते थे तो देख लिया करता था। लोगों की पर्ची लेकर उनकी फरियाद सुनते थे। अब पता चल रहा है कि गरीबों का ही पैसा खाकर बैठे हैं, दुख हो रहा है। वहीं विधानसभा में कुछ दूर जाने पर एक बुर्जुग मिले जिन्होंने नाम मेंशन न करने की अपील करने के बाद कहा कि विश्वास के साथ तृणमूल को वोट दिया था, आज अफसाेस हो रहा है। स्नेहाशिष दास नाम के युवक ने कहा कि इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है। हम वोट देकर उन्हें नेता बनाते हैं और वह मौका समझ कर अपनी जेब भरने को ही प्राथमिकता देने लगते हैं। इन्हें मौका मिला, इन्होंने भी वही किया जो बाकी नेता करते हैं।
सुनी पड़ी है गली, पार्टी ऑफिस में लटका ताला
पार्थ चट​र्जी का कार्यालय बेहला मेंटन में है जहां हफ्ते में दो-तीन दिन वह बराबर जाते थे, वहां इलाके की लोगों की समस्या सुन उसका निदान करते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक हफ्ते से कार्यालय बंद पड़ा है। कुछ लोग सुबह-शाम आते हैं कि पार्थ दा न सही कोई सहायक तो मिल ही जाएगा उनकी पर्ची लेने के लिए, मगर ऐसा कुछ नहीं है। मेंटन की यह गली अब पूरी तरह सुनसान पड़ी है।
पिछले चुनाव में नायिका को भी पार्थ ने दी थी मात
पार्थ चट​र्जी को शिकस्त देने के लिए भाजपा ने भी 2021 के विधानसभा चुनाव में पूरा जोर लगाया था। उम्मीदवार में एक चमक दिखाने के लिए बांग्ला फिल्म की नायिका श्रावंती चटर्जी को पार्थ के विपरीत खड़ा ​किया गया था मगर लोगों ने नायिका को दरकिनार कर ‘घरेल छेले’ पर अपना विश्वास जताया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

एक जून से बिना कुलपति कार्य करेगा Jadavpur University

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में यादवपुर विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति सुरंजन दास का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने के बाद प्रतिष्ठित संस्थान बृहस्पतिवार से आगे पढ़ें »

जिम ट्रेनर ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, कांटा दांत

बिधाननगर : बिधाननगर उत्तर थाने में 3 जिम ट्रेनर ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही पुलिसकर्मी को दांत काटने के साथ-साथ थाने में लगी दो आगे पढ़ें »

ऊपर