एसएससी मामले के एक और अभियुक्त के खिलाफ एलओसी जारी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी मामले में ईडी की टीम को एक और अभियुक्त गोपाल दलपति की तलाश है। एक चिटफंड मामले में गोपाल दलपति 2021 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने ईडी की टीम को यह जानकारी दी है कि गोपाल को करीब एक साल पहले तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा किया गया था और तब से वह गायब है। उसके खिलाफ लूक ऑउट सर्कुलर नोटिस (एलओसी) भी जारी की गयी है। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में कुंतल ने बताया था कि उसने गोपाल दलपति को करोड़ों रुपये दिए थे। वहीं से मंत्री पार्थ चटर्जी के पास रुपये पहुंच जाते थे। सूत्रों के मुताबिक गत शुक्रवार को जब ईडी के कोलकाता कार्यालय ने दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा को गोपाल दलपति के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला कि वहां की टीम को भी उसकी तलाश है। कुतंल ने ईडी को बताया था कि इसके पहले भी तापस मंडल को 15 करोड़ की रकम देने के बीच गवाह के तौर पर गोपाल दलपति थे।
गोपाल है मास्टर माइंड
कुंतल का आरोप है कि गोपाल ही शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड है। तापस मंडल और गोपाल दलपति ने मिलकर करोड़ों रुपये की वसूली की है। इसके बाद से ईडी ने उसका पता लगाना शुरू कर दिया था। जब कहीं से कुछ पता नहीं चला तो दिल्ली के इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट से जानकारी मांगी गयी। इसके बाद पता चला कि वह काफी दिनों से फरार है। उसने ग्रामीण इलाकों से अधिक ब्याज का लालच देकर अपनी चिटफंड कंपनी में निवेश करवाया था। इसके बाद से लोगों के रुपये वापस नहीं किये थे। ईडी को अब उससे पूछताछ करनी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

भाजपा से बदला लेंगे: नक्सलियों की बड़ी धमकी

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के शुरू होने के 3 दिन पहले 16 अप्रैल को कांकेर में हुए एनकाउंटर के बाद अब नक्सल संगठन ने भाजपा आगे पढ़ें »

अब दूरदर्शन का लोगो भी हुआ भगवा, लोग बोले….

नई दिल्‍ली : भारत सरकार की प्रसार भारती सेवाओं में दूरदर्शन डीडी न्यूज चैनल ने अपना लोगो लाल से भगवा कर लिया है।इसको लेकर पूरे देश आगे पढ़ें »

ऊपर