LIVE : शुरू हुआ राज्य बजट…पढ़ें मुख्य प्वांइट्स

सबिता राय


कोलकाता :
राज्य का बजट आज विधानसभा में पेश किया जा रहा है। सीएम ममता बनर्जी की उपस्थिति में राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य दोपहर दो बजे से बजट पेश कर रही हैं। राज्य का 3,39162 करोड़ का बजट पेश किया गया।  बजट से पहले कैबिनेट की बैठक हुई।  इस साल राज्य में पंचायत चुनाव होने हैं, वहीं अगले साल लोकसभा चुनाव है। माना जा रहा है राज्य के बजट में कई सौगातें मिल सकती हैं। इसी बीच भाजपा विधायक रुपये का मास्क पहनकर बजट सत्र के लिए सदन में पहुंचे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह बजट एम्प्लोमेंट ओरिएंटेड बजट है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोज़गार सृजन करना ही हमारा काम है।
मुख्य प्वाइंट्स

  • 3 प्रतिशत डीए की घोषणा की गई है।
  • लक्ष्मी भंडार योजना के तहत 60 वर्ष से उपर वाली महिलाओं को मिलेंगे प्रति माह 1000 रुपये।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 11500 केलोमीटर सड़क का होगा निर्माण।
  • 18-45 वर्ष के लोगों को 5 लाख का लोन देने की घोषणा ताकि वे अपना व्यवसाय और काम शुरू कर सके। 
  • विधायक इलाका उन्नयन प्रकल्प का एनुअल प्रकल्प एलोकेशन 60 लाख से बढ़ाकर 70 लाख लिया गया।
  • मत्स्यजीबी बंधु (मृत्यु लाभ) योजना शुरू करने का प्रस्ताव ताकि मछुआरे के आश्रित परिवार के सदस्यों को उनके असामयिक निधन के कारण सहायता मिल सके। इस योजना के तहत, 18-60 वर्ष की आयु के एक पंजीकृत मछुआरे की प्राकृतिक कारणों से या दुर्घटना से मृत्यु होने पर, आश्रित परिवार के सदस्यों को 2 लाख रुपये का एकमुश्त अनुदान प्राप्त होगा।
  • रास्ता श्री भी नई योजना
  • युवाओं के लिए नयी योजना भविष्यत् क्रेडिट कार्ड
  • आईटी सेक्टर में संभावनाओं का ज्वार आया है
  • आने वाली 
  • देवचा पचमी में 35000 करोड़ का निवेश और 1 लाख से ज़्यादा रोज़गार होगा
  • शिल्पांचल में उद्योग के अपार संभावनायें है और लाखों रोज़गार होगा
  • एमएसएमई में 14 फ़ीसदी फाइनेंसियल ग्रोथ बढ़ाया गया
  • 3444070 फ्लैटों का पंजिकरण किया गया।
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप का 25 बार क्रेडिट लोन बढ़ाया गया।
  • 9 करोड़ लोगों को मिला खाद्य साथी योजना का लाभ
  • केंद्र सरकार ने मिड डे मिल का फंड भी कमाया
शेयर करें

मुख्य समाचार

3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले को 14 साल की कैद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मात्र 3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले अभियुक्त को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनायी है। अभियुक्त पर आगे पढ़ें »

न्यू मार्केट में 48 लाख की ठगी के मामले में एक गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर में एक दवा दुकान की 48 लाख की दवा बिक्री कर ठगी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया आगे पढ़ें »

ऊपर