
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अगले महीने यानी सितम्बर से शराब की कीमतें घट सकती हैं। राज्य सरकार शराब पर लगने वाले टैक्स में कुछ बदलाव लाने जा रही है। इस बीच, वित्त विभाग के पास नये टैक्स स्ट्रक्चर का ड्राफ्ट एक्साइज विभाग ने जमा किया है। यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण शराब के दाम काफी बढ़ गये थे। विशेष कर विदेशी शराब का दाम बढ़ा था। इस कारण लीकर से राजस्व अदायगी व शराब की बिक्री भी कम हो गयी थी। इस कारण दूसरे राज्यों की तुलना में ही पश्चिम बंगाल सरकार दाम कम करने की ओर अग्रसर हो रही है। सूत्रों का कहना है कि एक्साइज विभाग ने शराब पर नया टैक्स स्ट्रक्चर तैयार कर वित्त विभाग को भेजा है। इसे अनुमोदन मिलने पर दाम कम हाे सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा नये टैक्स स्ट्रक्चर को मंजूरी दिये जाने पर रम, ह्वीस्की, स्कॉच जैसी शराब के दाम कम हो सकते हैं। हालांकि देसी शराब का दाम 100 से 200 रुपये तक बढ़ सकता है। यहां उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक संख्या में लोग शराब पीते हैं। इस राज्य के लगभग 1 करोड़ 40 लाख लोग शराब पीते हैं जिससे राज्य को काफी राजस्व मिलता है। राज्य सरकार की शीर्ष 3 कर बाबद अदायगी में एक शराब भी है।