
विधाननगर रेलवे स्टेशन की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोमवार की सुबह विधाननगर रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म से 500 मीटर दूर जाकर रुकी। अचानक इस घटना से रानाघाट डाउन लोकल ट्रेन के यात्री थोड़ी देर के लिए आतंकित हो गए। सोमवार सुबह 9 बजे डाउन रानाघाट लोकल के विधाननगर स्टेशन के 3 नं. प्लेटफॉर्म पर ठहरने की बात थी। इसकी घोषणा भी हुई थी। यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ऑफिस टाइम होने के कारण यात्रियों की संख्या अधिक थी। इस परिस्थिति में ट्रेन जब स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकी। प्लेटफॉर्म छोड़कर करीब 500 मीटर जाकर ट्रकेन रुकी। ट्रेन के यात्री आतंकित हो गए। हालांकि ट्रेन क्यों 500 मीटर दूर जाकर रुकी इसे लेकर सवाल खड़ा हो गया। इस घटना को लेकर रेलवे की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है।