
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। एक्सीडेंट में 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। रेलवे के मुताबिक 650 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस एक्सीडेंट को लेकर अब लालबाजार की ओर से भी कंट्रोल रूम खोला गया है। ट्रेन दुर्घटना के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप 94326 10488 नम्बर से जानकारी प्राप्त कर सकते है।