
मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत चंद्रकोणा में पुलिस थाने के निकट ही एक शिक्षक दंपति के घर का ताला तोड़कर नकद रुपये, स्वर्णाभूषण समेत लाखों की संपत्ति चुरा लिया गया। उस शिक्षक का नाम सुब्रत बंदोपाध्याय है। जो खीरपाई हाई स्कूल का शिक्षक है। जबकि उसकी पत्नी भी एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका है। घटना के बारे में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह शिक्षक दंपति होली के समय़ घूमने के लिए मायापुर गए हुए थे। गुरुवार को वापस आने पर दंपत्ति को अपने घर और अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। शिक्षक दंपति का कहना है कि घर से नकद 4 हजार रुपये समेत करीब 3.50 लाख रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण की चोरी हुई है। चोरी की इस घटना के बारे में खबर मिलने पर चंद्रकोणा थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू की। चंद्रकोणा थाना के अधिकारियों ने कहा कि एक शिक्षक दंपति के घर चोरी की घटना के बारे में पुलिस को शिकायत मिली है। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। चोरी में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चंद्रकोणा के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है।