
बारासात : बारासात अंचल के अशोकनगर थाना अंतर्गत कल्याणगढ़ मोड़ स्थित एक घर में बुधवार की सुबह लगी आग में वहां बनाये जा रहे खिलौने, खिलौने बनाने की सामग्रियां और तैयार खिलौने जलकर खाक हो गये। घर के मालिक अशोक कुमार दास ने कहा कि घर के निचले हिस्से में ही आग लगी थी जिसमें उन्हें भारी नुकसान हुआ है। आग की खबर देने पर दमकल के एक इंजन ने वहां पहुंचकर कार्रवाई की और लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्राथमिक अनुमान है कि बरामदे में ही बने मीटर बॉक्स में शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी जिससे यहां अफरा-तफरी का माहौल रहा।