
लेकटाउन : लेकटाउन थाना पुलिस ने गत 30 जून की रात मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में बादुरिया से सौरभ घोष नाम एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पूछताछ करते हुए पुलिस ने पाया कि इस गिरोह का अंतरराष्ट्रीय बाइक तस्करों के साथ धंधा चल रहा है। इस मामले में सोमवार रात लेकटाउन थाना की पुलिस ने एक और आरोपी को धर दबोचा जिसका नाम अभिजीत बारिक बताया गया है। मालूम हो कि यह गिरफ्तार सौरभ घोष का साथी है। पुलिस ने अभिजीत बारिक के घर बादुरिया इलाके में छापेमारी कर 5 और मोटरसाइकिल बरामद किया है।